सड़क पर बरामद हुआ मानव भ्रूण

कोलकाता । महानगर कोलकाता के पोस्ता थाना इलाके में सड़क किनारे से मानव भ्रूण बरामद हुआ है। शनिवार सुबह 10:15 बजे के करीब 207 बटा एफ रवींद्रसरणी के पास स्थानीय लोगों ने  भ्रूण पड़ा देखा। उसके आसपास बहुत सारे कुत्ते एकत्रित हो गए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच के लिए मातृ मंगल अस्पताल  ले गई। जांच में मानव भ्रूण होने की पुष्टि हुई है। इसे किसने यहां फेंका, इस बारे में पता लगाने के लिए आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुक्रवार रात के अंधेरे में किसी ने इसै यहां फेंका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.