अदालत में पेश हुए राहुल, मिली जमानत

पटना । कांग्रेस  के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गाँधी को पटना व्यवहार न्यायालय में सांसदों और विधायकों की विशेष अदालत ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तरफ से दायर मानहानि के मामले में  जमानत पर दे दी  | विशेष न्यायधीश कुमार गुंजन  ने शनिवार को कोर्ट में राहुल गाँधी की सशरीर उपस्थिति के बाद 10-10  हजार के दो निजी मुचलके  पर उन्हें जमानत दी  | राहुल गाँधी एक बज कर पचास मिनट पर कोर्ट रूम में हाज़िर हुए और आत्मसमर्पण सह जमानत की अर्जी दाखिल की  जिस पर सुनवाई के बाद उन्हें न्यायाधीश ने जमानत दे दी ।  राहुल गाँधी की तरफ से बहस करते हुए उनके अधिवक्ता शशि अनुग्रह नारायण ने जमानती मामला होने के आलोक में अपने मुवक्किल को जमानत देने का न्यायालय से आग्रह किया | राहुल गाँधी इस दौरान दस मिनट तक कोर्ट रूम में ही रहे | मामले पर बहस करते हुए सुशील कुमार मोदी के अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने अदालत से प्रार्थना की  कि राहुल गाँधी सशरीर कोर्ट में उपस्थित हैं इसलिए उनके खिलाफ आरोप का गठन कर दिया जाए | कोर्ट रूम में न्यायाधीश ने राहुल गाँधी पर लगे आरोपों को पढ़ कर उन्हें अंग्रेजी में सुनाया | न्यायाधीश की तरफ से दोषी होने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर राहुल गाँधी ने उनपर लगे आरोपों को अस्वीकार कर दिया।  न्यायाधीश ने राहुल गाँधी को जमानत देते हुए मामले के शिकायतकर्ता को अपनी गवाही पेश करने के लिए आठ अगस्त की तिथि तय की है  ।  उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को कर्नाटक के बंगलुरु  के ककोर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि सभी मोदी चोर क्यों हैं ? राहुल गाँधी की इस टिप्पणी के बाद सुशील मोदी ने उनके खिलाफ पटना व्यवहार न्यायालय में मानहानि का मामला दर्ज करते हुए कहा था कि राहुल गाँधी की इस टिप्पणी से लोग उन्हें शक की निगाह से देख रहे हैं और इससे उनकी छवि को नुकसान हुआ है | इस मामले में अदालत ने 27 अप्रैल को राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था । उन्हें   20 मई को भी पेश होने को कहा गया मगर वे हाजिर नहीं हो सके ।  इसके बाद छह जुलाई को वह सशरीर न्यायालय में उपस्थित हुए |   पेशी के बाद कोर्ट रूम से निकलते हुए राहुल गांधी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने इस्तीफे के निर्णय पर कायम हैं | उन्होंने कहा कि वह अपनी पेशी के सिलसिले में पटना आये और जहां भी आवश्यकता  होगी जायेंगे | पटना से राहुल गाँधी दिल्ली रवाना हो गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.