सोमालिया में अलशबाब ने 8 लोगों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी

मोगादिशु । दक्षिण सोमालिया में पिछले हफ्तों में आतंकी संगठन अल शबाब के आतंकियों ने सार्वजनिक तौर पर कम से कम 10 लोगों को फांसी दे दी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से सोमवार को मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, पहले पांच लोगों की तीन जुलाई को फांसी दी गई। इन लोगों पर अमेरिकी, कीनियाई और सोमालियाई खुफिया एजेंसियों के काम करने का कथित आरोप  लगाया गया था। रेडियो फ्रांस इंटरनेशनल अफरीक ने स्पूतनिक एजेंसी का हवाला देते हुए कहा है कि स्थानीय लोगों को डराने के लिए इस तरह सार्वजनिक रूप से लोगों का फांसी दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अल शबाब जिहादी कट्टरपंथी समूह है जो अलकायदा आतंकी संगठन से समबद्ध है। यह संगठन सोमालिया सरकार से साल 2007 से लड़ाई कर रहा है। यह संगठन सोमालिया में किए गए कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है जिनमें कई लोगों की मौत हो  चुकी  है। यह संगठन साल 2017 में मोगादिशु में हुए ट्रक विस्फोटों के लिए जिम्मेदार हैं जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.