अफगान आतंकी हमला, 4 पुलिसकर्मियों की मौत
काबुल । अफगानिस्तान के उत्तरी बागलान प्रांत के पुले-खुमरी के बाहरी इलाके में सोमवार को तालिबानी आतंकियों ने सुबह पुलिस जांच चौकी पर हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य घायल भी हुए हैं। यह जानकारी प्रांतीय परिषद के उपाध्यक्ष शमशूल हक बरिकजाई ने दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को पुले-खुमरी के बाहरी इलाके बाबा नजर और बाला दुरी में हमला कर दिया। इस हमले के बाद गोलीबारी शुरू हुई और चार पुलिसकर्मी की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया।