कर्नाटक संकट : विधान परिषद् की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
बेंगलुरु । मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कड़े विरोध के बाद राज्य विधान परिषद् की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। चेयरमैन की सीट पर बैठे धर्मेगौड़ा को विपक्षी पार्टी के सदस्यों के विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने परिषद् की कार्यवाही शुरू करने की कोशिश की। विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी ने इस बहाने कार्यवाही चलाने का विरोध किया कि गठबंधन सरकार को ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उसने बहुमत खो दिया है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के बाद जेडीएस के विधायक भी विधानसौधा पहुंचे थे। राज्य भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में ही विधायक दल की बैठक की।
उधर, बागी विधायक एमटीबी नागराज के यूटर्न लेने के बाद से कांग्रेस पार्टी पूर्व मंत्री आर रामलिंगा रेड्डी को मनाने में लगी थी। रेड्डी की बेटी और कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी और एक अन्य महिला कांग्रेस विधायक अंजलि निंबाल्कर भी इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में 14 महीने पुरानी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिर सकती है।