रोज वैली चिटफंड घोटाले में अभिनेत्री रितुपर्णा से पूछताछ
कोलकाता । रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है। मामले में धन शोधन की जांच कर रहे ईडी के अधिकारी रितुपर्णा का बयान रिकॉर्ड करेंगे। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि दोपहर को रितुपर्णा सॉल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंची हैं। जांच अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की शुरुआत की है। वह बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री हैं।
वर्ष 2013 से पहले जब पश्चिम बंगाल में रोज वैली चिटफंड कंपनी का कारोबार खूब चलता था तब रितुपर्णा उसके स्टार प्रचारकों में शामिल थीं। मामले में धन शोधन की जांच कर रहे ईडी को पता चला था कि रितुपर्णा ने कई बार विदेश दौरे किए थे जिसका पूरा खर्च रोज वैली समूह ने उठाया था। उनके होटल में रहने, घूमने, टूर समेत शॉपिंग आदि का खर्च रोजवैली समूह की ओर से उठाया गया था। जांच एजेंसी यह जानना चाहती है कि आखिरकार रोज वैली समूह की ओर से रितुपर्णा के विदेशी टूर का खर्च क्यों उठाया जाता था? इसके अलावा समूह की ओर से रितुपर्णा के खाते में आर्थिक लेन-देन के सिलसिले में भी जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला है कि अभिनेत्री के खाते में सात करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। उनके विदेश दौरे के कई फ्लाइट टिकट जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं। जांच में यह भी पता चला है कि गौतम कुंडू ने भारी धनराशि देकर कई बांग्ला फिल्मों को खरीद लिया था। इसमें भी रितुपर्णा की कोई भूमिका थी या नहीं इसकी जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को जांच एजेंसी ने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े कलाकारों को नोटिस भेजा था जिसमें रितुपर्णा सेन, सताब्दी रॉय और अभिनेता प्रसनजीत चटर्जी शामिल हैं। प्रसनजीत को आगामी 19 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होने के लिए कहा गया है। फिल्म कारोबार में गौतम कुंडू की मदद करने के सिलसिले में इन लोगों से पूछताछ होनी है। ईडी के अनुमान के मुताबिक, रोज वैली घोटाले की राशि सारदा घोटाले से कम से कम पांच गुना है। ईडी ने उसके अध्यक्ष गौतम कुंडू को गिरफ्तार किया था और कई होटलों तथा रिसॉर्ट समेत उनकी 2,300 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं। ईडी ने कोलकाता और भुवनेश्वर की अदालतों में कई आरोप पत्र दाखिल किए थे। अकेले कोलकाता और उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में रोज वैली समूह की 20 संपत्तियां सीज की गई हैं, जिसकी कुर्की संबंधी रिपोर्ट कोर्ट में पेश हुई है। मुख्य मामले की सुनवाई भुवनेश्वर कोर्ट में चल रही है।