ईस्ट कामेंग में 5.6 तीव्रता के भूकंप का झटका
ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में शुक्रवार को अपराह्न 02 बजकर 52 मिनट 14 सेकेंड पर 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुरूआती रिपोर्ट में कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में जमीन से 10 किमी. नीचे था। भूकंप का एपीक सेंटर 27.7 उतरी अक्षांश और 92.08 पूर्व देशांतर पर स्थित था। बताया गया है कि भूकंप का झटका अरुणाचल के अलावा असम समेत पूरे पूर्वोत्तर के राज्यों में भी महसूस किया गया। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। भूकंप का झटका देर तक महसूस किया गया।