महाराष्ट्र में श्रमिक महिलाओं की बच्चेदानी निकाले जाने का मामला राज्यसभा में उठा
नई दिल्ली । राज्यसभा में शुक्रवार को महाराष्ट्र के बीड जिले में गन्ने के खेतों में काम करने वाली महिलाओं की बच्चेदानी निकाले जाने का मामला जोरशोर से उठा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की वंदना चौहान ने इस मामले को उठाते हुए सरकार के इसे गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।
सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान वंदना चौहान ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि हाल के दिनों में महिलाओं और बच्चों पर हिंसा के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है और नए-नए तरीकों से उनका शोषण, उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बीड जिले में गन्ने के खेतों में काम करने वाली श्रंमिक महिलाओं की बच्चेदानी निकालने का मामला सामने आया है जो अत्यंत गंभीर है।
चौहान ने कहा कि 20 से 30 वर्ष की आयु की श्रमिक महिलाओं के साथ ठेकेदारों ने इस तरह के कृत्य को किया है।