ईरान के कब्जे वाले टैंकर में फंसे भारतीयों की रिहाई के प्रयास जारी

नई दिल्ली । तनावग्रस्त होर्मुज जलसंधि इलाके में ईरान के सुरक्षा बलों द्वारा पकड़े गए एक ब्रिटिश टैंकर पर सवार भारतीयों की रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय प्रयासरत है। ईरान ने शुक्रवार को इस जलक्षेत्र में एक ब्रिटिश तेलवाहक टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो’ को पकड़ लिया था, जिस पर 23 नाविक सवार हैं। इनमें से कुछ भारतीय भी हैं। रूस, लातविया और फिलीपींस के नाविक भी टैंकर पर हैं।

शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि हम इस घटना के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है। हमारा प्रयास है कि भारतीय नागरिक शीघ्र रिहा हों और स्वदेश लौटें।

ईरान ने दावा किया है कि इस टैंकर ने अंतरराष्ट्रीय नौवहन नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके बाद रेवोल्यूशनरी गार्ड की नौकाओं ने इसे अपने कब्जे में ले लिया और बंदर अब्बास बंदरगाह ले आए। ईरान के अनुसार इस टैंकर और एक मछली पकड़ने वाली नौका के बीच टक्कर हो गयी थी। टैंकर ने नौका की ओर से भेजे गए संदेशों को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। इसके बाद टैंकर को कब्जे में ले लिया गया।  ईरान का  कहना है कि जांच पूरी होने तक नाविक टैंकर पर ही रहेंगे।

अमेरिका और ब्रिटेन सहित अनेक पश्चिमी देशों ने ईरान की कार्रवाई का विरोध किया है। इस घटना से खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका और ईरान के बीच पहले से जारी तनातनी और बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.