अमेरिका के लिए रवाना हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को कमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री की हैसियत से यह उनकी अमेरिका की पहली यात्रा है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है।
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक इमरान खान अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 22 जुलाई को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस के मुताबिक दोंनों आपसी सहयोग को मजबूत करने पर बात करेंगे। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा, व्यापार, आतंकरोधी और रक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर बातचीत होगी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि ट्रंप और इमरान खान के बीच दो मुलाकाते होंगी। पहली मुलाकात ओवल ऑफिस में और दूसरी बैठक कैबिनेट रूम में होगी। इसके अलावा इमरान खान विश्व बैंक के शिष्ट मंडल के साथ मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही राज्यस्तरीय कार्यक्रमों में इमरान खान अमेरिका के पाकिस्तानी समुदाय के लोगों को वाशिंगटन के कैपिटल वन अरीना में संबोधित करेंगे।