भिवंडी के केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग
मुंबई। भिवंडी के बड़गांव में स्थित गायत्री कम्पाउंड के अलकतरा गोदाम में मंगलवार तड़के अचानक लगी आग ने छह गोदाम को अपनी जद में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने में अब भी आठ घंटे से ज्यादा समय लग सकता है। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार भिवंडी में प्रेरणा कॉम्लेक्स में स्थित गायत्री कम्पाउंड में कई गोदाम हैं। इन्हीं में से एक गोदाम में मंगलवार तड़के आग लगी। यहां गोदाम में अलकतरा, केमिकल व अन्य रसायन होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण किया। घटना की जानकारी मिलते ही कल्याण, डोंबिवली और भिवंडी अग्निशमन दल के जवान यहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।