पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाफिज अनवर उल हक के घर हुई 2019 लोक सभा चुनाव को लेकर बैठक

साधना (चंडीगढ़) l पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाफिज अनवर उल हक के निवास स्थान सेक्टर 35 में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ के अलग अलग समुदाय के लोगों के साथ गहन विचार विमर्श किया गया कि आगे लोकसभा चुनाव में हाफिज अनवर उल हक को आगे आना चाहिए क्योंकि चंडीगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के अलावा जनता और विकल्प खुज रही व  गठबंधन की ओर देख रही। इस मौके पर वाल्मीकि समुदाय के प्रधान सेठी, ने कहा कि आगामी लोकसभा इलेक्शन में शहर की जनता को एक ऐसे मजबूत नेता की आवश्यकता है जो शहर के मुद्दों को जोर शोर से उठा सके ।

इस मौके हाफिज अनवर उल हक ने कहा कि वे कल से शहर की जनता के बीच विचार-विमर्श के लिए उतरेंगे और अलग-अलग एरिया में जाकर वहां के लोकल प्रधान जो कि उनके साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं उनसे मुलाकात करके आगे की रणनीति और शहर का माहौल भांपने ने की कोशिश करेंगे व जल्द ही इस पर कोई फैसला लेंगे  इमरान मंसूरी, नेतराम राणा, हरिंदर सिंह खोसला, रईस अहमद, खलील अहमद, रविंद्र सिंह त्यागी, दीपक कुमार, महबूब प्रधान, संजीव कुमार, वाल्मीकि समाज के प्रधान सेठी जी, इकबाल, कर्मवीर बेदी तथा अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.