बढ़ सकती है संसद सत्र की अवधि, पारित कराने हैं दो दर्जन से ज्यादा विधेयक

नई दिल्ली । संसद के मौजूदा सत्र में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए इसकी अवधि दो सप्ताह बढ़ाए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मौजूदा सत्र 26 जुलाई की बजाय नौ अगस्त तक चलेगा।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने संसद भवन परिसर में आयोजित पार्टी संसदीय दल की बैठक में इस आशय का संकेत दिया है। सूत्रों के मुताबिक शाह ने बैठक में कहा कि तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा ऐसे विधेयक पारित कराए जाने हैं और इसके लिए ससंद सत्र की अवधि दो सप्ताह तक बढ़ानी पड़ेगी।

संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नवनियुंक्त संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे। इस बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एक प्रस्तुतीकरण भी दिया कि किस प्रकार हर घर और हर खेत तक पानी पहुंचाया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि शेखावत ने भाजपा सांसदों से कहा कि वह अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जलसंकट और उससे निपटने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, इस बारे में लिखित तौर पर उनको सुझाव दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.