धोखाधड़ी के आराेप में उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के भाई प्रमोद गिरफ्तार

नई दिल्लीा/ बोस्निया । स्टील किंग के नाम मशहूर उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल (57) को 19.32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर 28 लाख डॉलर (19.32 करोड़ रुपये) की हेराफेरी करने का शक है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रमोद को आज बुधवार को ही संबंधित कोर्ट में पेश किया जाएगा। धोखाधड़ी का मामला लुकावास के उत्तर पूर्वी कस्बे में कोकिंग प्लांट जीआईकेआईएल से जुड़ा है। यहां करीब एक हजार कर्मचारी काम करते हैं और प्रमोद इस प्लांट के सुपरवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष हैं।

उल्लेखनीय है कि गत मार्च में भी प्रमाेद पर क्राइम कार्रवाई होते-होते रह गई थी। उस वक्त भाई लक्ष्मी मित्तल ने 1600 करोड़ रुपये देकर भारत में अपराधिक कार्रवाई से प्रमोद को बचाया था। प्रमोद पर स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) के 2,210 करोड़ रुपये बकाया थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.