पगलादीया नदी का तटबंध टूटा, कई गांव जलमग्न
गुवाहाटी । पड़ोसी देश भूटान से गुरुवार तड़के पानी छोड़े जाने के कारण निचले असम के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। चमायतापारा के निकट मरा पगलादिया नदी का तटबंध गुरुवार की सुबह टूट गया। कुछ ही मिनटों के अंदर इस क्षेत्र के हाथीकूची, गोगरादल, नौका और बकुवाचारी समेत कई गांव जलमग्न हो गए। हालांकि, जिला प्रशासन ने लोगों को घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने की पहले ही चेतावनी दे दी है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम लोगों को बचाने में जुटी है। बाढ़ का पानी पीडब्ल्यूडी की कई सड़कों को बहा ले गया है। इस कारण टिहू-अखड़ा और गोगरादल-बर्मा सड़क अवरुद्ध हो गया है।इधर, बुधवार को बरपेटा जिले के पाठशाला में नोवा नदी का तटबंध जहां टूटा था, वहां से भी गुरुवार को तीव्र वेग से पानी का बहाव शुरू हो गया है। इस कारण सिपाझार, मंगलदै, नामबाड़ी आदि इलाकों में बाढ़ की स्थिति और अधिक जटिल हो गई है। प्रशासन व्यापक पैमाने पर राहत और बचाव के कार्य कर रहा है, लेकिन पड़ोसी देश भूटान समेत निचले असम में हो रही लगातार बारिश की वजह से स्थिति और अधिक जटिल होती जा रही है।