ईरान ने समुद्री जहाज से हिरासत में लिए 9 भारतीयों को किया रिहा

तेहरान । ईरान ने समुद्री जहाज एमटी रियाह से हिरासत में लिए गए 12 में से नौ भारतीयों को गुरुवार को रिहा कर दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

सामाचार पत्र द खलीज टाइम्स के मुताबिक अब भी 21 भारतीय हिरासत में हैं। इनमें से एमटी रिआह के तीन और स्टेना इम्पेरो पर सवार 18 भारतीय शामिल हैं, जिन्हे पिछले हफ्ते इरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने स्ट्रेट ऑफ होरमूज में पकड़ लिया था।

भारतीय दूतावास ने उन 18 भारतीयों को कन्सूलर एक्सेस दे दिया है, जो इम्पेरो पर सवार थे। इसके अतिरिक्त ग्रेस वन नामक टैंकर के चालक दल के 24 भारतीय सदस्य जिब्राल्टर पुलिस की हिरासत में हैं।

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने इन लोगों से मुलाकात की और आशवस्त किया है कि इनकी रिहाई के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.