खराब मौसम और भूस्खलन के चलते नए मार्ग से माता वैष्णों देवी यात्रा और हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में मंगलवार देर रात से जारी भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण बुधवार हुए भूस्खलन के चलते वैष्णो देवी के नए मार्ग से यात्रा को रोक दिया गया है। जबकि पारम्परिक पुराने मार्ग से वैष्णो देवी भवन तक श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति दी गई है। इसी बीच खराब मौसम के कारण कटरा-सांझीछत से हेलीकॉप्टर सेवा को भी फिलहाल स्थगित किया गया है।
प्रशासन द्वारा भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पर गिरे मलबे को हटाया जा रहा है। भारी बारिश के कारण नए मार्ग पर पहाड़ियों पर से पत्थर गिरने की आशंका और भी बढ़ गई है।