पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

मुंबई । पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय महामार्ग पर काशील गांव के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार पर से चालक का नियंत्रण हटने के कारण कार सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के मृतक कर्नाटक के धारवाड निवासी बताए गए, यह परिवार हज यात्रा के लिए निकला था।
सूत्रों के अनुसार, पुणे-बेंगलुरू राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित काशील परिसर के पास गांधीनगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई थी। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार छह लोगों की जगह पर ही मौत हो गई। कार चालक और एक छोटी लड़की गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में दो पुरुष, दो महिला, साढ़े तीन वर्षीय और पांच वर्षीय दो बच्चे शामिल हैं। परिवार के मुखिया का नाम निजामुद्दीम मुजावर बताया गया। वह सपरिवार कोल्हापुर मार्ग से होते हुए मुंबई की ओर रवाना हुए थे, जहां से सभी हज यात्रा पर जाने वाले थे।घटना की जानकारी मिलते ही देर रात को स्‍थानीय लोगों और पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं सोलापुर के करमाला शहर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ब्रांच की इमारत का स्लैब गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बैंक के 30 कर्मचारी घायल हो गए। मृतक का नाम भोसरे निवासी प्रशांत बागल(37) बताया गया। मृतक प्रतापसिंह मोहिते-पाटील महाविद्यालय के लिपिक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.