स्टेशन पर टिकट नहीं मिलने से रेलवे को हो रहा नुकसान

बलरामपुर । यात्रीगण ध्यान दें, यात्री किराया टिकट अगले स्टेशन पर लें। रेलवे द्वारा यह घोषणा जिले के तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर बीते पन्द्रह दिनों से की जा रही है।
टिकट के अभाव में सैकड़ों यात्री तुलसीपुर, गैशड़ी, कौवापुर रेलवे स्टेशन से बिना टिकट के मजबूरन यात्रा कर रहे हैं, जिससे रेलवे को प्रतिदिन हजारों का नुकसान हो रहा है। दो माह पूर्व यूपीएस नेटवर्किंग सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते तुलसीपुर, गैसड़ी, कौवापुर स्टेशनों से टिकट प्रिंटिंग का कार्य बंद है। यात्रियों को कुछ दिनों तक दफ्ती टिकट का वितरण किया गया। वह भी समाप्त हो जाने पर साधारण कागज पर टिकट बना कर दिया जाने लगा है। 
स्टेशनों पर भारी भीड़ के चलते सभी यात्रियों को रेलवे मैनुअल टिकट भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। इसके चलते यात्री बिना टिकट के ही यात्रा करने को मजबूर हैं। बीतें पन्द्रह दिनों से रेलवे स्टेशन पर घोषणा की जा रही है कि यात्री अगले स्टेशन पर टिकट लें। इस संबंध में कोई भी रेल कर्मी जवाब देने से बच रहा है। रेलयात्री अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं। लोगों ने रेल मंत्रालय के ट्विटर पर भी मामले की शिकायत की है 
इस संबंध में मंडल वाणिज्य निरीक्षक आनंद मणि चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि स्टेशन पर अनारक्षित टिकट सिस्टम (यूटीएस) बीएसएन से संचालित है जिसमें तकनीकी खराबी के चलते समस्या है। मामले की सूचना शीर्ष अधिकारियों की भेजी गई है। प्रयास रहता है कि कोई भी यात्री परेशान ना हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.