युवती ने ट्विटर पर दबंगों व पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर दी परिवार समेत खुदकुशी की धमकी
गाजियाबाद । मोदीनगर थाना क्षेत्र की मोदीपोन कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने शनिवार को दबंगों और चौकी प्रभारी के उत्पीड़न से परेशान होकर पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर परिवार समेत खुदकुशी करने की बात कही। इससे महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस ने युवती को समझा बुझाकर शांत किया। नगर की मोदीपोन कॉलोनी निवासी एक युवती परिवार सहित रहती है। युवती का कहना है कि कॉलोनी में एक परिवार दबंग किस्म का है। वह आए दिन कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर मारपीट करता रहता है। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद वह खुद ही पुलिस में शिकायत करके कार्रवाई करा देते हैं। आरोप है कि दबंग पिछले दिनों एक महिला के साथ मारपीट कर रहे थे। युवती के मुताबिक उसकी मां ने महिला को दबंगों से छुड़ाया तो दबंगों ने उसके घर आकर हमला बोल दिया और मारपीट की।
युवती के मुताबिक इसके बाद पुलिस ने उलटा उसके परिवार के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। उसके पिता व भाई को झूठे केस लगाने की धमकी दी जाने लगी। आरोप है कि अब काफी समय से चौकी प्रभारी दबंगों को पचास हजार रुपये देकर समझौता कराने का दबाब बना रहा है। समझौता न करने पर चौकी प्रभारी झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। युवती का कहना है कि वह इस कारण वह तनाव में आ गई है और उसकी पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है। वहीं एसपी ग्रामीण नीरज जादौन का कहना है कि जिस युवती ने पुलिस अधिकारियों को ट्वीट किया है, उसके परिवार पर मारपीट का मामला दर्ज है। मारपीट के मामले की विवेचना चल रही है। हो सकता है कि विवेचना को प्रभावित करने के लिए युवती ने ऐसा किया हो लेकिन फिर भी युवती के आरोपों की गंभीरता से जांच करा रहे हैं, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।