प्रदेश की वर्तमान स्थिति की अनदेखी कर रहे हैं राज्यपाल: सिद्धारमैया

बेंगलुरु । पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्यपाल वजुभाई वाला राज्य की वर्तमान स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘सरकार गठन के बाद भी कैबिनेट का गठन नहीं किया गया है।’ उन्होंने कहा कि राज्य में कोई मंत्री नहीं है लेकिन सरकार की प्राथमिकता अधिकारियों का स्थानांतरण है। येदियुरप्पा कैबिनेट के गठन में जल्दबाजी क्यों नहीं दिखाते, जैसे उन्होंने शपथ लेते समय जल्दबाजी की थी।उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन अभीतक कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है। जानकारी मिली है 08 या 09 अगस्त को कैबिनेट का गठन हो सकता है लेकिन इसका फैसला आलाकमान पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.