एटीएम में नगदी डालने के दौरान पिस्तौल दिखा मिर्ची झोंक 60 लाख लूटे
जिले में कराई नाकाबन्दी
चित्तौड़गढ़ । शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में शनिवार सुबह एटीएम में नकदी डालने के दौरान लूट की वारदात हो गई। बदमाश यहां पर कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची झोंक व फायर कर नकदी भरा एक बैग ले जाने में सफल रहे है, जिसमें 60 लाख रुपए की नकदी बताई गई है। मामले की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली है। जिले भर में बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने भी मौका देखा है।
पुलिस के अनुसार चित्तौड़ शहर में कुंभानगर के पास प्रतापनगर बाजार में भारत टेंट हाउस के निकट एसबीआई बैंक का एटीएम है। शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे लोगिकेश कंपनी के कर्मचारी थे। प्रकाश और सुरेश वेन लेकर एटीएम में नकदी डालने आए थे। वैन इन दो कर्मचारियों को छोड़ कर दूसरे एटीएम में रुपये डालने के लिए रवाना हो गई। इन दोनों में से एक कर्मचारी नकदी भरे बैग लेकर एटीएम में चला गया। इसी दौरान एटीएम के के बाहर सड़क के बीचो-बीच एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी। कार में से तीन-चार बदमाश नीचे उतरे। इनमें से दो बदमाश एटीएम में घुस गए और नकदी भरा बैग झपटने लगे। इसका निजी कंपनी के कर्मचारी सुरेश व प्रकाश ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने फायर कर इनको धमकाया और आंखों में मिर्ची डाल कर नकदी से भरा एक बैग लूट कर ले गए। दोनों कर्मचारी चिल्लाए तब आस-पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। इस दौरान बदमाशो की कार रफ्तार पकड़ चुकी थी। वैसे तो ये मार्ग व्यस्त रहता है लेकिन लोगों का ठहराव कम ही होता है। आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। इस पर सदर सीआई नवनीत व्यास मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों कर्मचारियों से जानकारी ली और इनकी और से दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवा दी। लोगों ने दोनों कर्मचारियों के मिर्ची से भरे चेहरे धुलवाए। सूचना पर डिप्टी अशोक बुटालिया भी मौके पर आ गए, जिन्होंने दोनों से पूछताछ की है। चित्तौड़गढ़ के साथ ही उदयपुर व भीलवाड़ा जिले में भी पुलिस की नाकाबन्दी के लिए सूचना करवाई गई है। पुलिस कार सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की पूछताछ में दोनों कर्मचारियों ने एक बैग में करीब 60 लाख रुपए होने की जानकारी दी है। पुलिस ने मौके से मिर्च पाउडर और बंदूक के खोल बरामद किए हैं।
एसपी पहुंचे मौके पर, की पूछताछ
शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में दिन दहाड़े एटीएम से हुई लूट की वारदात के मामले में प्रारम्भिक तौर पर 60 लाख रुपए की लूट होने की बात सामने आई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस अधीक्षक ने राशि डालने आए कर्मचारी से पूछताछ भी की है। कर्मचारियों ने बताया कि 60 लाख की राशि लूट कर बदमाश फरार हो गए। एसपी ने सदर सीआई नवनीत व्यास से भी मामले की जानकारी लेकर बदमाशों को पकड़ने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
ना गनमैन, ना सुरक्षा गार्ड
एटीएम में नकदी डालने वाली इस निजी कंपनी ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी है। दोनों कर्मचारी के पास दो एटीएम में डालने के लिए एक करोड़ रुपये थे। मजेदार बात ये कि इनके साथ ना तो गनमैन था ना ही सिक्युरिटी गार्ड। बैंक एटीएम पर भी गार्ड की नियुक्ति नहीं थी। ऐसे में बदमाशों को नकदी लूट कर ले जाने में ज्यादा मशक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। इधर, पुलिस ने आरोप लगाया है कि इतनी बड़ी नकदी के साथ सिक्योरिटी गार्ड नहीं रख निजी कंपनी ने बड़ी लापरवाही बरती है। साथ ही गनीमत ये रहा कि किसी को गोली नहीं लगी।
विश्वास ही नहीं हुवा की दिन में लूट ले गए 60 लाख
चितौड़ शहर के बीच घनी आबादी में हुई लूट की इस वारदात के बाद हड़कंप मचा है तथा शहरवासी दहशत में है। शहर के बीचो-बीच इतनी बड़ी लूट की वारदात पहली बार होने से लोगों में खौफ है। वहीं जिन्हें भी सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से लूट की सूचना मिली तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुवा कि प्रतापनगर में भी लूट की वारदात हो सकती है।