प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, गिरफ्तार

मऊ । दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मतलुपुरा मोड़ के पास बीती 28 जुलाई को हुई फैयाज की हत्या का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया। पुलिस के अनुसार पत्नी ने ही प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। इस खुलासे के साथ ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर ने बताया कि हत्याकांड की घटना में दक्षिण टोला थाने के साकिन प्यारेपुरा मुहल्ला निवासी फैयाज की पत्नी निशा ने ही मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के बरईपुर गांव निवासी अपने प्रेमी आफताब और उसके दोस्त सुफियान के साथ मिलकर पिता की हत्या करवाई है। इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों को दशई पोखरा के पास से गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया। 
पूछताछ में आरोपित प्रेमी आफताब ने बताया कि निशा से उसके प्रेम सम्बन्ध थे। निशा पति को छोड़कर उसके साथ रहना चाहती थी, लेकिन फैयाज  उसे छोड़ने को तैयार नहीं था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। योजना के मुताबिक आफताब ने अपने दोस्त के साथ मिल कर फैयाज की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त चाकू को घटना के बाद बख्ताबरगंज पुल से तमसा नदी में फेंक दिया। 
मृतक फैयाज एक लाइलाज बीमारी से ग्रसित था। वह नगर पालिका में संविदा कर्मी के पद पर छह हजार रुपये में काम करता था। इन सबके बीच पत्नी निशा काफी हैरान परेशान रहती थी और वह अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी। प्रेमी आफताब ने उसे प्रलोभन दिया कि वह अपना घर छोड़कर उसके साथ मुम्बई में बस जायेगा, लेकिन पति अपने इस कठिन दौर में पत्नी निशा को छोड़ना नहीं चाहता था। इसके बाद प्रेमी और निशा ने मिलकर यह साजिश रची।

Leave a Reply

Your email address will not be published.