कश्मीर समस्या के स्थाई समाधान के लिए सभी हितधारकों से करनी होगी बात : ममता बनर्जी

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल का समर्थन नहीं करने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि कश्मीर समस्या के स्थाई समाधान के लिए सभी हितधारकों से बात करनी होगी।मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम इस बिल का समर्थन नहीं कर सकते और ना ही इसके पक्ष में वोट कर सकते हैं। केंद्र सरकार को अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों और कश्मीरियों से बात करनी चाहिए थी।उल्लेखनीय है कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का बिल उच्च सदन में पेश कर पारित करा लिया है। लोकसभा में मंगलवार को इस पर चर्चा हो रही है। सदन में कांग्रेस के साथ तृणमूल के सांसद भी जमकर हंगामा कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 पर ममता बनर्जी का रुख क्या रहेगा, इस पर सभी की नजर बनी हुई थी। इस बीच मंगलवार को उन्होंने अपना नजरिया स्पष्ट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.