कश्मीर को लेकर ओआईसी की जेद्दा में बैठक आज

इस्लामाबाद । कश्मीर से संबंधित घटनाक्रमों को लेकर मंगलवार को जेद्दा में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक होगी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 विदित हो कि भारत ने सोमवार को पिछले सात दशकों से कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को राष्ट्रपति के आदेश से समाप्त कर दिया। इसको लेकर सबसे ज्यादा बौखलाहट पाकिस्तान में है।

 पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डा. मोहम्मद फैसल ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस बैठक में शिरकत करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पर ओआईसी के संपर्क समूह की बैठक होगी जिसमें भारत की अवैध कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।

 रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को ओआईसी के महासचिव ने जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति पर चिंता जताई थी। खास तौर पर वहां अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती को लेकर वह चिंतित थे। साथ ही सोमवार को पाकिस्तान के विदेश विभाग ने भारतीय पहल को यह कहकर खारिज कर दिया था कि विवादित क्षेत्र के रूप में इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल चुकी है। भारत की ओर से कोई भी एकतरफा कार्रवाई इसके विवादित स्वरूप को नहीं बदल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.