इमरान खान नेशनल ने सुरक्षा परिषद की बैठक की
इस्लामाबाद । जम्मू एवं कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे । यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा था कि अगर युद्ध हुआ तो कोई विजेता नहीं बनेगा, लेकिन इसका खामियाजा पूरी दुनिया को भ्गतना पड़ेगा। उन्होंने एक तरह से परमाण बम के इस्तेमाल की धमकी दी, लेकिन कहा कि यह परमाणु ब्लैक मेल नहीं है।
उधर, सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भी रावलपिंडी मेंकोर कमांडरों की बैठक की और कहा कि पाकिस्तानी सेना कश्मीरियों के हित के लिए किसी हद तक जा सकती है। हालांकि बुधवार को हुई नेशनल सुरक्षा परिषद की बैठक में हुई चर्चा के बारे में विशेष जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान अपनी भावी रणनीति पर चर्चा की होगी और हो सकता है कि पाकिस्तानी सेना कश्मीर में कोई नई चाल चले।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, संविधान 370 के प्रावधान में परिवर्तन किए जाने से पाकिस्तान में भारत का भारी विरोध हो रहा है। जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं । भड़काउ संदेश वाले वाले बैनर भी लगाए जा रहे हैं जिसमें एक ऐसा बैनर है जिस पर लिखा है, ‘अखंड भारत असली आतंक’।