डॉ हजारिका को भारत रत्न मिलने से पूर्वोत्तर में खुशी

गुवाहाटी । असम के लोग लंबे समय से असम रत्न डॉ भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। अब जबकि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार डॉ हजारिका को भारत रत्न प्रदान कर रही है तो असम समेत पूरे पूर्वोत्तर के लोगों में खुशी का माहौल है।

देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न असम के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै के बाद डॉ भूपेन हजारिका को मिल रहा है। उनके अलावा राजनेता और समाजसेवी नानाजी देशमुख के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान तीनों महान विभूतियों को भारत रत्न प्रदान करने की घोषणा की थी। संगीत, चलचित्र और कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ भूपेन हजारिका, भारतीय राजनीति में लंबा योगदान देने के लिए प्रणव मुखर्जी और राजनीति, समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले नानाजी देशमुख को भारत रत्न पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार ने चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.