तंजानिया में तेल टैंकर में विस्फोट, 57 लोगों की मौत

डोडोमा । तंजानिया में शनिवार को एक तेल टैंकर में विस्फोट होने से 57 लोगों की मौत हो गई है और 65 लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्टेट ब्रॉडकास्टर टीबीसी ताएफा ने दी।

घटनास्थल के वीडियो क्लिप्स भयावह हैं। इनमें दर्जनों युवकों के अवशेष बिखरे नजर आ रहे हैं। धमाके से पहले के वीडियो फुटेज में साफ है कि दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से बड़ी संख्या में लोग तेल एकत्र कर रहे थे।

समाचार एजेंसी रॉयडरेस ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा है कि स्थिति बहुत खराब है। विस्फोट में हजारों लोग मारे गए हैं। मृतकों में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो तेल नहीं चुरा रहे थे। आग बहुत भयावह थी और लोगों को बचाना चुनौतीपूर्ण काम था। 65 से 70 लोगों को बचा लिया गया है। यह विस्फोट डार एस सलाम से लगभग 200 किलोमीटर दूर बस्ती मोरोगोरो में हुआ। सरकार के प्रवक्ता हसन अब्बसी ने ट्विटर संदेश में कहा है कि मोरोगोरो दुर्घटना से हम निराश हैं जहां तेल के टैंकर में आग लग गई और कई लोग जल गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.