डीसी कठुआ ने किया शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों का दौरा
कठुआ । शहर के मुख्य बाजार में रेहड़ी फड़ी लगाकर अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले दुकानदारों को प्रशासन ने फिर चेताया है। डीसी कठुआ ने खुद पैदल चलकर कठुआ के मुख्य बाजार का दौरा और तहसीलदार केके खजूरिया के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने मुख्य बाजार सहित रेलवे रोड का औचक दौरा कर अतिक्रमण करने वालों को पीछे हटने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्हें एक दिन का समय दिया गया है,अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम में तहसीलदार के साथ जिला लीगल मेट्रोलॉजी विभाग के अधिकारी कुलदीप कुमार, फूड सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता मामले, फूड सेफ्टी, रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस भी शामिल थी। टीम ने शहर के मुख्य बाजार के अलावा रेलवे रोड पर भी दबिश दी। इसी तरह फूड सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने आवश्यक सेवाएं एक्ट की अवहेलना करने पर छह के खिलाफ चालान किया। जबकि 4 सीटीएम की कैंटीन को अस्वच्छता के लिए दंडित किया। वहीं सब्जी, फल एवं चिकन बिक्रेताओं से भी जुर्माना वसूला गया।