१५ अगस्त के मौके पर जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू । गंग्याल स्थित राम लीला मैदान में १५ अगस्त के मौके पर जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका आयोजन गंग्याल वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में भाजपा जम्मू जिला अध्यक्ष, गंग्याल वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन व नगर निगम जम्मू के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने वार्ड नंबर ५६, ५५, ५७, ५८ व बंधूरख के गणमान्य लोगों के साथ चर्चा की।  बलोरिया ने बताया कि वैसे तो गंग्याल वैलफेयर एसोसिएशन हर वर्ष तिरंगा फहराने का कार्यक्रम करती है लेकिन इस बार का कार्यक्रम मात्र तिरंगा फहराने तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे आजादी के जश्न के रूप में मनाया जाएगा। इसमें रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गीत संगीत के कार्यक्रम तो होंगे ही साथ ही जम्मू कश्मीर के ७० वर्ष के इतिहास पर भी वक्ता अपने विचार रखेंगे। उन्होंने कहा कि १५ अगस्त को सुबह १० बजे यह जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम शुरू होगा जिसमे सभी लोगों को हमारा सादर निमत्रंण है। बलोरिया ने कहा कि इस कार्यक्रम को इसलिए भी आयोजित किया जा रहा है क्योंकि कश्मीरी सोच की जो गुलामी हम जम्मू वारियों पर थोपी गई थी उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने हमें आजादी दिला दी। इस ७० वर्ष बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख को मिली आजादी है और इसमें हम धारा ३७०ए ३७.ए के टूटने के साथ जम्मू व कश्मीर सहित लद्दाख को दो अलग.अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का भी जश्न मनाएंगे और लोगों को इस आजादी से क्या लाभ होगा इसकी जानकारी भी देंगे। क्योंकि यह कोई छोटा दिन नहीं है इसे एक त्यौहार की तरह मनाने की जरूरत है। इस मौके पर मौजूद एसोसिएशन के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के लिए कायो्रं का आवंटन भी किया गया ताकि इसका आयोजन बेहतर प्रकार से हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.