यमन में मार गिराया अमेरिकी ड्रोन

सना । यमन में मंगलवार को एक अमेरिकी सैन्य ड्रोन को मार गिराया है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीने में इस तरह की दूसर घटना हुई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार चैनल एनबीसी न्यूज के मुताबिक, हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता यहया सराया ने बुधवार को बताया कि हथियारों से लैस अमरिकी ड्रोन को मार गिराया है। उन्होंने इससे पहले समूह के आधिकारिक अल मसीरा टीवी को बताया था क अमेरिकी ड्रोन विमान एम-क्यू 9 को मार गिराया गया है।

उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यमन में अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया गया हो। इससे पहले जून में हूती विद्रोहियों ने ईरान की मदद से अमेरिका के ड्रोन को मार गिराया था। हालांकि अमेरिका बीच-बीच में यमन में अल कायदा की शाखा अल कायदा इन अरेबियन पेनिनसुला पर हमले करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.