वरुण और सारा के साथ फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में दिखेंगी शिखा तलसानिया

वरुण धवन और सारा अली खान ने फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के निर्माताओं ने अपने स्टारकास्ट में एक और अभिनेत्री को शामिल किया है। हास्य अभिनेता टीकू तलसानिया की बेटी अब वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रिमेक में नजर आएगी। शिखा ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘वेकअप सीड’, ‘दिल तो बच्चा है जी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शिखा तलसानिया का कहना है कि इस फिल्म का हिस्सा बनने से उत्साहित हूं। डेविड धवन की फिल्म का हिस्सा बनना हर स्टार की बकेट लिस्ट में होता है और मैं अलग नहीं हूं। मुझे अवसर मिला है और मैं भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं। इस फिल्म में दर्शक मुझे बिल्कुल नए अवतार में देखेंगे। फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस ने भी अपने स्टार कास्ट को जोड़ने की घोषणा करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया है। पूजा फिल्म्स ने ट्विटर पर एक मोशन पोस्टर साझा कर लिखा-‘नासमझ और चुलबुली शिखा तलसानिया से मिलिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.