kumar Madhukar Attachments Mon, Oct 9, 7:48 PM (16 hours ago) to me चंडीगढ़ में समावेश कम्युनिटी पुलिसिंग की शुरुआत:प्रशासक ने 52 नई बाइकों को दिखाई हरी झंडी, समस्याओं का समाधान कमेटी करेगी

चंडीगढ़। पुलिस की तरफ से समावेश कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। सोमवार को प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने 52 बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके तहत समाज के विभिन्न वर्गों को पुलिस के साथ जोड़कर काम किया जाएगा। इसमें समावेश केंद्र में कार्य करने वाले पुलिसकर्मी अपने-अपने लेवल पर डेटा इकट्ठा करेंगे और लोगों को पुलिस की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार करेंगे। सेक्टर-18 टैगोर थिएटर में समावेश प्रोजेक्ट उद्घाटन के दौरान मेयर अनूप गुप्ता, डीजीपी प्रवीर रंजन, आइजी राजकुमार सिंह, एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी सिटी मृदुल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
पुलिस विभाग ओर से सेक्टर-18 टैगोर थिएटर में समावेश सामुदायिक पुलिस प्रोजेक्ट का सोमवार से शुभारंभ हुआ है। शहर के सभी 16 पुलिस स्टेशन में समावेश केंद्र भी स्थापित किया गया हैं ताकि आपसी समझौतों से छोटे मामले सुलझाए जा सकें। हर समावेश केंद्र में 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। इसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग, एरिया पार्षद, आरडब्ल्यूए के चुनिंदा प्रतिनिधि, समाजसेवी आदि को शामिल हैं।
इस प्रोजेक्ट का मकसद आपसी बातचीत और सूझबूझ से छोटे मामलों का निपटारा करना होगा। वहीं जो मामले आपसी समझौते से नहीं सुलझेंगे, उन्हें थाना प्रभारी तक पहुंचाया जाएगा ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। इन मामलों को लेकर प्रोजेक्ट के तहत थाना प्रभारी से मासिक और इलाका डीएसपी के नेतृत्व में हर तीन महीने में एक बैठक होगी। चंडीगढ़ पुलिस के हर थाने में चार पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम बनाई है जो इस प्रकार के सत्यापन के दौरान विशेष वर्दी पहने होंगे। इसमें सफेद रंग की शर्ट, स्लेटी रंग की पैंट और लाल रंग की टोपी शामिल है। इस प्रकार की एक समर्पित टीम बनाने से पासपोर्ट समेत अन्य सत्यापन समय पर होंगे। सत्यापन के लिए थानों में गठित की गई विशेष टीम के लिए आने वाले समय में अलग से वाहन भी मुहैया कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.