XUV सवार चार लोगों से लालड़ू पुलिस ने 26 किलो सोना बरामद किया है
अंबाला चंडीगढ हाईवे पर नाका बंदी के दौरान xuv सवार चार लोगों से लालड़ू पुलिस ने 26 किलो सोना बरामद किया है।इस सोने का बाजारी मूल्य 7 करोड़ 80 लाख रुपए के लगभग है। जानकारी देते हुए मोहाली के एसपीडी वरुण शर्मा ने बताया की मंगलवार सुबह हरियाणा सीमा पर झरमड़ी के पास लालडू थाना प्रभारी गुरचरण सिंह की अगुवाई में एसआई जसविंदर सिंह के साथ टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान अंबाला की ओर से आई एक महिंद्रा एक्सयूवी संख्या केए 01 MJ 2551 को रोकने पर उसमें 4 लोग सवार थे। उनके कब्जे से एक थैले में 26 किलो सोना लकड़ी की पेटी में पैक किया हुआ पाया गया। यह सोना एयर कार्गो सेवाओं के जरिए यहां साउथ अफ्रीका से पहुंचा है। इस सोने से जुड़े कोई भी दस्तावेज या बिल कार सवार लोग पेश नहीं कर पाए जिस पर 4 लोगों को हिरासत में लेकर इस सोने को जब्त करते हुए लालड़ू पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर ली है। हिरासत में लिए व्यक्तियों में राकेश कुमार और बलवीर चंद बांसी जिला हमीरपुर संजय कुमार वासी जिला कांगड़ा और जसवंत सिंह वासी जिला जोधपुर राजस्थान शामिल है। इनकम टैक्स विभाग के अलावा कस्टम एंड एक्साइज विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। वरुण शर्मा ने बताया कि चुनावी कोड लगने के बाद अब तक 10 किलो अफीम, 1 किलो के करीब हेरोइन, 2000 से अधिक अवैध शराब की पेटियां, ₹83 लाख की नकदी के अलावा आज सोने की सबसे बड़ी खेप के रूप में 26 किलोग्राम सोना पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि यह सोना हमीरपुर में एजेंट्स एवं सिल्वर नामक एक कारखाने में पहुंचाया जा रहा था सोने की यह तीन ईंटे थी जिसे कारखाने में डालकर 20 20 ग्राम या से अधिक वजन के बिस्किट तैयार किए जाते हैं फिलहाल इस संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।