चंडीगढ़ में ना तो बिकेंगे ना ही पटाखे चलाने की होगी अनुमति

चंडीगढ़ डीसी ने मीटिंग में लिया फैंसला

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में इस दिवाली यह फैसला लिया गया है कि यहां न तो पटाखों की बिक्री होगी और न ही पटाखे फोड़े जायेंगे| चंडीगढ़ में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया गया है| यह बड़ा फैसला मंगलवार को डी सी मनदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिया गया| प्रशासन के इस फैसले से जहां पटाखे फोड़ने के शौक़ीन लोग मायूस होंगे, साथ ही पटाखे बेचने वालों को भी तगड़ा झटका लगा है|आज के समय में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है, इसलिए ऐसे में प्रदूषण को कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं| पटाखे फोड़ने पर भी अब प्रतिबंध लगाया जा रहा है| दरअसल, दशहरा के त्योहार के साथ कानों में पटाखों की गूंज गूजने लगती है और मुख्य रूप से दीपावली तक यानि इस त्योहार में खूब पटाखे फोड़े जाते हैं| जिसके चलते देखने में आता है कि प्रदूषण की मात्रा एक बड़े स्तर पहुंच जाती है| इससे स्वास्थ्य को नुकसान, खासकर जो सांस के मरीज है उनके लिए ज्यादा दिक्कत पैदा हो जाती है| यही कारण है कि प्रदूषण की मात्रा को बढ़ने से रोकने के लिए और लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए अब पटाखों पर पाबंदी लगाई जा रही है| इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में सीएम केजरीवाल पटाखों पर पूरी तरह पाबंदी लगा चुके हैं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.