बारबर यूनियन के कैंप में 203 लोगों ने किया खून दान
बारबर वेलफेयर यूनियन डेराबस्सी की ओर से 11वां विशाल खून दान कैंप स्थानीय सैनी म्युनिसिपल भवन में लगाया गया। कैंप दौरान 203 व्यक्तियों ने खून दान किया। कैंप का उद्घाटन समाज सेवी अरुण अरोड़ा, एमडी, अमर होटल ने किया जबकि नेक्टर लाइफसाइंसेस कंपनी के प्रेजीडेंट-ऑप्रेशंस एचपी सिंह बतौर विशेष मेहमान मौजूद थे।
उन्होंने सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि खून दान एक महादान है जिससे अनमोल जिंदगी को बचाने में मदद मिलती है। यह एक निस्वार्थ और निष्काम सेवा है । पंजाब फार्म के प्रेमपाल सिंह, सनंत भारद्वाज, रमेश सैनी, सुभाष गुप्ता उर्फ हैप्पी, साहिल जैन, नरिंदर कक्कड़, संजीव थम्मन, चरणजीत धनोनी व हिमगिरि बैटरीज के हिमांशु वालिया ने विशेष सहयोग दिया। यूनियन के प्रधान संदीप कुमार व चेयरमैन निर्मल सिंह के अनुसार खून दान कैंप में सरकारी मेडिकल अस्पताल चंडीगढ़ से अवनीत कौर टीम ने रक्त यूनिट एकत्रित किए। खून दानियों में नेक्टर लाइफसाइंसेस के वर्कर्स भी शामिल थे। इस मौके उपप्रधान विनोद कुमार, सचिव गुरमीत मक्खन, खुर्शीद व अजय कुमार भी मौजूद थे।