अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर लगाया कानूनी जागरूकता शिविर

भिवानी ।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय रेडक्रॉस भवन व भीम स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर पैनल अधिवक्ता अनुराधा खनगवाल ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ता अनुराधा खनगवाल ने कहा कि हर साल विश्व में 3 दिसंबर का दिन अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है। हर साल इस दिन दिव्यांगों के विकास, उनके कल्याण के लिए योजनाओं, समाज में उन्हें बराबरी के अवसर मुहैया करने पर गहन विचार विमर्श किया जाता है। समाज में उनकी बराबरी के विकास के लिये विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये, सामान्य नागरिकों की तरह ही उनके सेहत पर भी ध्यान देने के लिये और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये पूर्ण सहभागिता और समानता पर विकलांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के उत्सव के लिये निर्धारित किया गया था। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता सोनाली तंवर, विधिक स्वयं सेवक यशवीर सिंह, विरेंद्र सिंह, राजेश बिष्ट, डॉ. हेमंत सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.