पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

भिवानी ।  वन विभाग द्वारा गांव बडवा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रवीन कुमार ने विद्यार्थियों को पौधारोपण, स्वच्छता, पर्यावरण तथा जल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेड़ों की रक्षा करना हमारा कत्र्तव्य है, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण का संतुलन निरंतर बिगड़ता जा रहा है। पौधों की अंधाधुंध कटाई होने से भू-जल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से अत्यधिक गर्मी और अत्यधिक सर्दी होती है। इसी प्रकार से कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ के हालात बनते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने को कहा। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर पेंटिंग, क्विज आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह दिए। इस दौरान खंड अधिकारी दीपक कुमार, अनिल कुमार, पीआरओ प्रवीन कुमार,कुंदन कुमार, डीपी विनोद, अनीता, रजनी सहित वन विभाग की टीम व विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.