अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगा भारत,शमी को मिला मौका

साउथैम्पटन । आईसीसी विश्व कप 28वें मैच में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

वहीं अफगानिस्तान की टीम में भी इस मैच के लिए दो परिवर्तन किये गए हैं। नूर अली जारदान और दवलत जारदान को बाहर किया गया है व हजरतुल्लाह और आफताब को टीम में शामिल किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान : हजरतुल्लाह जजई,गुलाबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी,असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जारदान, इकराम अलीखिल,राशिद खान, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान।

Leave a Reply

Your email address will not be published.