असम: सड़क हादसे में बस पलटने से 6 यात्रियों की मौत, 30 घायल

ग्वालपाड़ा। असम के ग्वालपाड़ा जिले के धुपधारा के कोठाकुठी में मंगलवार की तड़के एक नाइट सुपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हैं। पुलिस ने घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को तड़के धुबड़ी से गुवाहाटी की ओर जा रही एक नाइट सुपर बस एएस-01बीसी-2848 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी को पास के रंगजुली स्थित प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार लोगों की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें ग्वालपाड़ा सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस मृतकों की पहचान करवा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.