आईपीएल : पावरप्ले में बेंगलुरु ने बनाया सत्र का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुधवार रात किंग्स एकादश पंजाब को 17 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इसी मैच में बेंगलुरु ने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली। बेंगलुरु टीम ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 70 रन बनाए। आईपीएल के इस सीजन में यह पॉवर प्ले में बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। पहले नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है। उसने हैदराबाद में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बिना विकेट खोए 72 रन बनाए थे।
हालांकि आईपीएल में पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम है। कोलकाता ने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बेंगलुरु में पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोए 105 रन बनाए थे। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु ने पंजाब के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.