आज समझा रहे है, कल थमाएंगे चालान…

फरीदाबाद । एक सितम्बर से मोटर व्हीकल नियमों में हुए बदलाव को लेकर पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के आदेश अनुसार फरीदाबाद पुलिस वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरुक कर रही है। पुलिस कर्मी कहीं गुलाब फूल देकर तो कहीं माला पहनाकर वाहन चालकों को सड़क यातायात नियमों की पालना करने के प्रति सचेत कर रहे है। पुलिस कर्मचारी बातों ही बातों में वाहन चालकों को बता रहे है कि आज वह उन्हें समझा रहे है।अगर वह नियमों का पालन नहीं करेंगे तो चालान के लिए तैयार रहना होगा। शनिवार को डीसीपी ट्रेफिक, एसएचओ ट्रैफिक एवं अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन कमेटी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर यातायात के नए नियमों से संबंधित चालकों को जागरूक किया। पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि हालांकि संशोधित अधिनियम के तहत नए प्रावधानों के बारे में काफी संख्या में लोग जागरूक भी हैं, फिर भी हमारा उद्देश्य फरीदाबाद में प्रत्येक वाहन चालक को कवर कर उन्हें नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों के बदलाव बारे जागरूक करना है जोकि निश्चित रूप से वाहन चालकों को सभी प्रकार से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.