आज से जिला कोर्ट में हड़ताल रहेगी, सोमवार कार रैली निकलेगी

चंडीगढ़। जिला अदालत के वकील अमर सिंह चहल और दिलशेर सिंह जंडियाला पर दर्ज एफआईआर के विरोध में जिला बार एसोसिएशन ने एक बार फिर हड़ताल शुरू कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शंकर गुप्ता ने कहा है कि बार के मेंबर्स विरोध के तौर पर वीरवार से ही हड़ताल शुरू हो जाएगी और सोमवार तक चलेगी। इस दौरान कोर्ट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन भी करेंगे। इसके अलावा सोमवार को ही सुबह एक कार रैली निकालेंगे जो सेक्टर 9 पुलिस हेडक्वार्टर तक जाएगी। इससे पहले भी बार कामकाज ठप रख चुकी है। बता दें कि चंडीगढ़ण्मोहाली बॉर्डर पर बीते 8 फरवरी को बंदी सिखों की रिहाई की मांग वाला प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इसमें चंडीगढ़ पुलिस के कई जवानों पर तलवारों, गंडासियों और डंडों से हमला किया गया था। इसी मामले में पुलिस ने एडवोकेट चहल और जंडियाला समेत लगभग आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.