‘आप’ ने शहर में भाजपा को फिर दिया करारा झटका

पूर्व सरपंच और भाजपा नेता गुरदीप सिंह ,मौली के पूर्व सरपंच जगदीप सिंह ‘आप’ में शामिल

गुरदीप सिंह के साथ पूर्व पंच राजविंदर सिंह,सोहन सिंह,मौली के पूर्व सरपंच जगदीप सिंह भी हुए आप में शामिल, आप प्रभारी जरनैल सिंह ने कराया पार्टी में शामिल

चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी(आप) चंडीगढ़ ने शहर में भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। रायपुर कलां के पूर्व सरपंच और  भाजपा के कद्दावर नेता गुरदीप सिंह भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मंगलवार को आप चंडीगढ़ के प्रभारी जरनैल सिंह ने गुरदीप सिंह और उनके साथियों को आप में शामिल कराया। इस मौके सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा भी मौजूद थे।
गुरदीप सिंह अपने क्षेत्र के ईमानदार और कर्मठ नेता के रूप में जाने जाते हैं और लोगों में उनकी अच्छी पैठ भी है। उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश मनकोटिया, पूर्व पंच राजविंदर सिंह, मौली गांव के पूर्व सरपंच जगदीप सिंह समेत सैंकड़ों लोगों ने आप का दामन थामा। 
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद गुरदीप सिंह और मौली गांव के पूर्व सरपंच जगदीप सिंह ने कहा कि भाजपा अब मौकापरस्त और सत्ता के लोभी लोगों की पार्टी बन गई है। कुर्सी के लिए भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई का खामियाजा शहर के गरीबों और आम लोगों को भुगतना पड़ा है। भाजपा पूरी तरह अपने आदर्शों और सिद्धांतों से भटक चुकी है। जरनैल सिंह ने कहा कि भाजपा की उल्टे दिन शुरू हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के सभी पुराने कर्मठ नेता टूटकर आप में शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.