आप मंत्री विरुद्ध करप्शन शिकायत कर्ता को सम्मानित करेंगे – अग्रवाल

चंडीगढ़। भाजपा नेता और चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल व उनके सलाहकार जसपाल सिंह ने कहा कि वह पंजाब आप सरकार मंत्री विजय सिंगला के खिलाफ करप्शन की शिकायत दर्ज कराने वाले सुप्रिन्टेडिंग इंजीनियर राजिंदर सिंह को सम्मानित करने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले यह सच्चाई पता करना जरूरी है कि वह वास्तव में ईमानदारी से ही अपने पूरे कार्यकाल के दौरान काम करते रहे हैं ।
भाजपा नेता और चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा भी पूरी तरह से करप्शन के विरुद्ध है । अगर इस मामले के शिकायत कर्त्ता व ठेकेदार भी करप्शन के खिलाफ काम करते हैं तो वह पारितोषिक के हकदार हैं । पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल के सलाहकार जसपाल सिंह ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई है कि शिकायत कर्ता के खाते में भी केवल मात्र अढ़ाई लाख रुपये ही जमा हैं , जबकि शिकायत कर्ता पंजाब सरकार में उच्च स्तर के अधिकारी हैं । अधिकारी की वर्षों तक ईमानदारी की आय भी करोड़ों रुपये होनी चाहिये । यह भी हो सकता है कि विजय सिंगला से पहले सरकारी मंत्रियों व अधिकारियों ने वर्षों तक शिकायत कर्ता राजिंदर सिंह का शोषण किया है । 30 वर्ष से अधिक समय से एक ईमानदार अधिकारी का शोषण करने वाले लोगों का पता चलना चाहिए और उसका लूट गया धन वापस मिलना चाहिए । एक अनुमान के अनुसार सुप्रिन्टेडिंग इंजीनियर बनने व सेवानिवृत्त होने तक अधिकारी लगभग 30 वर्ष सरकार के किसी न किसी पद पर काम करते हैं । इतने सालों तक ठेकेदारों व अन्य लोगों से ईमानदारी के साथ काम कराना आसान नहीं है ।भाजपा नेता और चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल व उनके सलाहकार जसपाल सिंह ने कहा कि अगर इस अधिकारी ने 30 वर्ष से अधिक समय तक करप्शन के खिलाफ काम किया है तो अब तक अनेक दोषियों को जेल में भेजा गया होगा । देश को करप्शन से मुक्ति के लिए ऐसे कर्मठ अधिकारी व उसके साथियों को सम्मानित करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.