आम बजट 2020 : वित्त मंत्री ने कहा देश की आकांक्षाओं का बजट

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद के पटल पर रख दिया है। वित्‍त मंत्री ने कहा हमारी बुनियाद मजबूत है। ये देश की आकांक्षाओं का बजट है। लोकसभा स्‍पीकर की अनुमति के बजट प्रस्‍तुत करते हुए। सबसे पहले उन्‍होंने दिवंगत वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार 2014 से 2019 के बीच बहुत सारी बदलाव को लेकर आई हैँ। उन्‍होंने कहा कि महंगाई काबू में है। बैंकों में भी सुधार हुआ है। उन्‍होंने कहा 10 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की आय पर आयकर टैक्स 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी तक किया जा सकता है। 80-सी के तहत डिडक्शन 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये हो सकता है।  

गौरतलब है कि वे लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री हैं। उनसे पहले इंदिरा गांधी ने एक बार फरवरी 1970 में बजट पेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.