आरक्षण पर भाजपा का रुख असंवैधानिक, 16 फरवरी से देशव्यापी आंदोलन : कांग्रेस

नई दिल्ली । सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार के प्रति आक्रामक हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि पदोन्नति में आरक्षण पर भाजपा सरकार का स्टैंड असंवैधानिक है, जिसके खिलाफ 16 फरवरी से वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे।  कांग्रेस के अनुसार भाजपा और आरएसएस की पूरी मानसिकता आरक्षण को खत्म करने की है। उनकी ओर से इसे समाप्त करने तथा संशोधन को लेकर अक्सर बयान आते रहे हैं। ऐसे में इनसे आरक्षण की रक्षा की कैसे उम्मीद की जाए। भाजपा सरकार के बयानों को ही आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट ने भी आरक्षण पर यह निर्णय दिया है। अगर भाजपा आरक्षण के विरोध में नहीं है तो उसने अब तक सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर स्पष्ट राय क्यों नहीं रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.