संसद में गूंजा गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला

नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छह फरवरी को वार्षिकोत्सव के दौरान छात्राओं के साथ छेड़छाड और अभद्रता का मामला सोमवार को संसद में भी गूंजा।कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस मामले को लोकसभा में उठाया। इस पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब देते हुए कहा कि गार्गी कॉलेज में हुई घटना हमारे संज्ञान में आई है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना को बाहरी लोगों ने अंजाम दिया जोकि उचित नहीं है। कॉलेज प्रशासन को इस पर ध्यान देने के लिए कहा गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैंl उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय कॉलेज वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन छह फरवरी को कॉलेज छात्राओं ने प्रशासन से शिकायत की कि कॉलेज परिसर में दोपहर में बड़ी संख्या में बाहरी लोग जबरन घुस आये हैं। वह लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसने के साथ ही उनके सामने आपत्तिजनक हरकतें करके परेशान करने लगे। छात्राओं को आरोप है कि इस पर कॉलेज प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.