इंडियो में दिखाएं अपना टैलेंट, अब आयी शुद्घ भारतीय वीडियो शेयरिंग ऐप

चंडीगढ़ :  भारत में 72 करोड़ इंटरनेट यूजर है व बड़ी संख्या में युवा सोशल मीडिया के दीवाने है ,इसी के चलते टिक टाक जैसे प्लेटफॉर्म ने भारतीयों को अपना टैलेंट शोकेस करने के लिए शानदार मौका दिया , जिसका भरपूर फायदा भारतीय युवाओं ने उठाया भी लेकिन बदलाव प्रकृति का नियम है और अब सब ओर आत्मनिर्भरता की हवा है । टैलेंट ही ऐसी चीज है जो की  करोना काल में और ज्यादा हिट हो रहा है ,क्योंकि स्कूल कालेज बन्द है और युवाओं के पास समय ही समय है ।

चंडीगढ़ के युवा डॉ नितिन रावत ( यूएसए से प्रशिक्षित  फिजिसिस्ट) ने भारत के युवाओं के जुनून की पराकाष्ठा को देखते हुए इंडियो नामक विशुद्ध भारतीय वीडियो शेयरिंग मोबाइल ऍप्लिकेशन तैयार किया है। इसको एंड्रॉइड  यूजर फ्री डाउनलोड कर आसानी से अपना विलक्षण टैलेंट फिर से दुनिया भर में पेश कर पाएंगे व रातों रात स्टार बन पाएंगे और फिर बॉलीवुड दूर नहीं। आई ओ एस वर्जन भी जल्द आ जायेगा। जानी मानी टिक टाक व इंस्टाग्राम स्टार रिट्ज जिनके 2.5 मिलियन फॉलोवर है ने इंडियो की लोकप्रियता को देख नितिन को बधाई देते हुए कहा कि इंडियो में मुझे अपना मनपसंद प्लेटफार्म दिखाई दे रहा है जिसके द्वारा में अपने फॉलोवर्स से आसानी से जुड़कर अपनी रचनात्मक वीडियो शेयर कर पा रही हूं, ये ऐप अभी डेवलपिंग स्टेज में है व टिक टाक यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ।नितिन ने आगे बताया कि टिक टाक एक एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म था लेकिन इंडियो में हमने युवाओं को एंटरटेनमेंट के साथ साथ नॉलेज की भी भरमार होगी ताकि युवा पीढ़ी सिर्फ एंटरटेनमेंट से जुड़ अपनी पढ़ाई से दूर न हो जाएं व अपने बहुमुल्य समय का सदुपयोग कर पाएं 

Leave a Reply

Your email address will not be published.