इंफोसिस कर धोखाधड़ी मामले में 5.6 करोड़ के भुगतान पर सहमत

नई दिल्ली/वाशिंगटन। भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस विदेशी कामगारों के साथ दुर्व्यवहार और कर धोखाधड़ी के आरोपों को निपटाने के लिए 8,00,000 डॉलर (लगभग 5.6 करोड़ रुपये) का भुगतान करने पर सहमत हो गई है।

इंफोसिस ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल के साथ समझौते पर पहुंच गई है। वह 13 साल से ज्यादा पुराने आरोपों पर समय , खर्च और लंबी मुकदमेबाजी से बचने के लिए समझौता करेगी। समझौते से मामला खारिज हो जाएगा। कंपनी सभी नियमों और कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए मजबूत नीतियों और प्रक्रिया का पालन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.